हॉकी: टीम रानी से इंग्लैंड की भिड़ंत, 16 का डेब्यू
लंदन
महिला हॉकी वर्ल्ड कप में आज (शनिवार) जब टीम इंडिया लंदन में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी तो 'घरेलू' माहौल उसका उत्साह बढ़ाने का काम करेगा। इसका कारण है कि बड़ी तादाद में इंडियन फैंस टीम की हौसलाअफजाई करते नजर आएंगे। यह मैच इसलिए भीि भारत के लिए खास होगा क्योंकि कुल 18 खिलाड़ियों में से 16 भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू करेंगी।
टीम इस साल पूरी तैयारी के साथ खिताब का लक्ष्य लेकर टूर्नमेंट में उतर रही है। भारतीय टीम को पूरा यकीन है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में जीत हासिल कर लेगी। भारत को ग्रुप-बी में इंग्लैंड, आयरलैंड और अमेरिका के साथ रखा गया है।
कैप्टन रानी रामपाल भी इससे इत्तफाक रखती हैं कि भारतीय प्रशंसकों की मौजूदगी से उनकी टीम को काफी फायदा होगा। यही वजह है कि टीम भले ही पिछले 13 वर्ल्ड कप से ट्रोफी अपने नाम करने में नाकाम रही हो, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टीम बुलंद हौसलों के साथ उतरेगी।
'छोटी-छोटी नादानी न करें'
कप्तान रानी ने कहा, 'दबाव हमारे ऊपर नहीं, बल्कि इंग्लैंड पर होगा। मेजबान होने के नाते इंग्लैंड के पास घरेलू सरजमीं होने का फायदा होगा, लेकिन हम भी प्रशंसकों की भीड़ के सामने खेलेंगे और ऐसे में हम अन्य टूर्नमेंटों की तरह ही इस टूर्नमेंट में भी अपने आत्मविश्वास को बनाए रखते हुए आगे बढ़ेंगे। मैं उम्मीद करती हूं कि कॉमनवेल्थ गेम्स की तरह हम इस टूर्नमेंट में छोटी-छोटी नादानियां न करें।'