अभिषेक ने ब्लैक एंड व्हाइट में पत्नी ऐश्वर्या को दी जन्मदिन की बधाई
मुंबई
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को गुरुवार को एक बेहद खास तरह से जन्मदिन की बधाई दी।
ऐश्वर्या, अभिषेक और उनकी बेटी आराध्या ने इस दिन का जश्न मनाने के लिए छुट्टी पर निकले हैं। इन तीनों को हवाईअड्डे पर एक साथ देखा गया।
अपनी पत्नी के जन्मदिन पर अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक हो मेरी पत्नी। मैं आपसे प्यार करता हूं।’’
ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे अभिषेक से वर्ष 2007 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी आराध्या है।