आइएसएसएफ वर्ल्ड कप में चिंकी यादव ने जीता गोल्ड
नई दिल्ली
देश की राजधानी नई दिल्ली में चल रहे आइएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। इस कड़ी में बुधवार को भारतीय महिला निशानेबाजों ने जमकर अपना दिम दिखाया। चिंकी यादव ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में सबको पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल पर अपना निशाना साधा और जमकर अपना दम दिखाया। 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत का दबदबा कायम रहा क्योंकि ना सिर्फ गोल्ड मेडल बल्कि सिल्वर और ब्रॉन्ज दोनों ही भारत के ही खाते में आया।
इस इवेंट में सिल्वर मेडल पर भारत की महिला निशानेबाज राही सरनोबत ने कब्जा किया तो वहीं तीसरे स्थान पर मनु भाकर रहीं। इस इवेंट में चिंकी को 32 अंक मिले थे जबकि दूसरे स्थान पर रहीं राही के भी इतने ही प्वाइंट थे और इसके बाद हुए शूट-ऑफ में चिंकी ने राही को पछाड़ दिया और गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। वहीं सिर्फ 19 साल की मनु भाकर ने 28 अंक हासिल किया और ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा किया। आपको बता दें कि, भारत की ये तीनों महिला निशानेबाज टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं।
चिंकी यादव ने 2019 में दोहा में हुई 14वीं एशियाई चैंपियनशिप में दूसरे नंबर पर रहते हुए ओलंपिक कोटा प्राप्त किया था और वो पहले 20 निशानों में वह 14 के स्कोर से आगे चल रही थीं। उनके बाद मनु भाकर ने 13 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं। फिर भोपाल की निशानेबाज ने 21 के स्कोर से बाकियों पर बढ़त बना ली जिसके बाद अनुभवी राही सरनोबत ने भी वापसी की, लेकिन बाद में उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। इन तीनों महिला निशानेबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे टोक्यो ओलंपिक में भी इनसे पदक की उम्मीद बढ़ गई है।

bhavtarini.com@gmail.com 
