कीनन चेनाई बने नए राष्ट्रीय ट्रैप चैंपियन
जयपुर
हैदराबाद के कीनन चेनाई यहां चल रही 62वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के शॉटगन मुकाबलों में गुरूवार को नए राष्ट्रीय ट्रैप चैंपियन बन गए। चेनाई ने जकार्ता एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता लक्ष्य श्योरण को हराकर ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। तेलंगाना का प्रतिनिधित्व कर रहे चेनाई ने फाइनल में 50 में से 43 का स्कोर कर हरियाणा के लक्ष्य को पीछे छोड़ा जिनका स्कोर 42 रहा। क्वालिफिकेशन में 125 में से 124 का स्कोर कर टॉप करने वाले तमिलनाडु के पृवीराज तोंडइमैन को 33 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान मिला। जूनियर ट्रैप स्पर्धा में लक्ष्य ने फाइनल में 47 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता जबकि राजस्थान के मानवादित्य सिंह राठौड़ ने 39 के स्कोर से रजत जीता।