मोहन बागान और चेन्नई सिटी ने 1-1 से ड्रा खेला
कोलकाता
मेजबान मोहन बागान ने शनिवार को यहां हीरो आई लीग टूर्नामेंट के फुटबाल मैच में शीर्ष पर चल रही चेन्नई सिटी से 1-1 से ड्रा खेला। सोनी नोर्डे ने 50वें मिनट में मेजबान टीम के लिये गोल किया जबकि चेन्नई सिटी के लिये स्पेनिश मिडफील्डर नेस्टर जीजस ने 81वें मिनट में गोल दागा। इससे दोनों टीमों ने अंक बांटे। मोहन बागान की टीम अब 16 दिसंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी क्वेस ईस्ट बंगाल से भिड़ेगी जबकि चेन्नई सिटी इसी दिन पंचकुला में गत चैम्पियन मिनर्वा पंजाब एफसी से खेलेगा।