आई लीग फुटबाल: चेन्नई सिटी ने गोकुलम केरला को 3-2 से हराया

आई लीग फुटबाल: चेन्नई सिटी ने गोकुलम केरला को 3-2 से हराया

कोझिकोड
चेन्नई सिटी एफसी ने 12वीं हीरो आई लीग फुटबाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को यहां रोमांचक मुकाबले में गोकुलम केरला एफसी को 3-2 से शिकस्त दी। चेन्नई की टीम अब तीन मैचों में सात अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। चेन्नई के लिये प्रवितो राजू, पेड्रो मांजी और अमीरूद्दीन ने गोल दागे। गोकुलम को ग्रेनाडा के फारवर्ड एंटोनियो जर्मन ने पेनल्टी से गोल कर बढ़त दिला दी थी। इसके बाद वी पी सुहेर ने शानदार गोल किया लेकिन अंत में चेन्नई की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।