इंग्लैंड टीम चेन्नै पहुंच पहुंची, अब बायो बबल में रहेगी

इंग्लैंड टीम चेन्नै पहुंच पहुंची, अब बायो बबल में रहेगी

चेन्नै
जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बुधवार को भारत पहुंची। सभी इंग्लिश प्लेयर्स चेन्नै में बायो बबल में रहेंगे और कड़े प्रोटोकॉल को फॉलो करेंगे। बता दें कि टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स पहले ही चेन्नै पहुंच गए थे। पांच फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम का अभ्यास सत्र दो फरवरी से शुरू होगा।

इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन (2019 एकदिवसीय विश्व कप) बनाने वाले स्टोक्स उन खिलाड़ियों के साथ पहुंचे, जो श्रीलंका सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम की।


चेन्नै पहुंचकर बायो बबल में प्रवेश करने के साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ी सात दिनों के क्वारंटीन में चले जाएंगे। दोनों टीमों को एक ही होटल में ठहराया गया है, जो चेपक स्टेडियम के पास ही है।

इंग्लैंड ने 107 साल में पहली बार विदेश में जीते लगातार 5 टेस्ट
इंग्लैंड ने 107 साल बाद पहली बार विदेशी धरती पर लगातार पांच टेस्ट मैच जीते हैं। इंग्लैंड ने गॉल इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को छह विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने पिछली बार लगातार पांच या उससे ज्यादा टेस्ट मैच 1911 से 1914 के बीच जीते थे। इंग्लैंड ने मेजबान श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने से पहले 2020 की शुरुआत में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैच जीते थे।