इंदौर में जू प्रभारी ने बाघ शावकों को कुत्‍तों से लड़वाया, अब कार्रवाई में फंसे

इंदौर में जू प्रभारी ने बाघ शावकों को कुत्‍तों से लड़वाया, अब कार्रवाई में फंसे

इंदौर जू में बाघ के शावकों को गोद में उठाने के मामले में सेन्ट्रल जू अथॉरिटी ने जू प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. इस मामले को गंभीर मानते हुए जू अथॉरिटी ने नगर निगम कमिश्नर को नोटिस जारी कर 30 दिन के अंदर प्रभारी अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के बाद कार्रवाई करने का की बात कही है.

इंदौर जू प्रभारी के खिलाफ शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने वीआईपी लोगों के साथ शावकों के फोटो भी खिंचवाए और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. साथ ही जू में टाइगर के शावकों को मादा लेब्राडोर श्वान के साथ रखा. शावकों की कुत्तों के साथ लड़ाई भी कराई, जबकि जू रुल 2009 की धारा 11(2) के तहत जानवरों को केवल शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा हाथ नहीं लगाया जा सकता.

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत जू में बंद जानवरों से कोई भी आगंतुक छेड़छाड़ या उन्हें परेशान नही कर सकता. लेकिन इन नियमों को ताक पर रखकर पालतू जानवरों को चिड़ियाघर में प्रवेश दिया गया. शावकों को गोद में उठाकर फोटो खिंचवाईं गई.