ईशांत शर्मा बने भारत के दूसरे 100वांट टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी
नई दिल्ली।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है हालांकि उनकी अच्छी नहीं रही है। भारत के तेज गेंदबाद ईशांत शर्मा के लिए यह खास मौका है। ईशांत आज अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह भारत के दूसरे तेज गेंदबाज हैं। ईशांत शर्मा भारत की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हैं। आज से पहले खेले गए 99 टेस्ट मैचों में वह 302 विकेट ले चुके हैं। विकेट लेने के मामले में उनसे आगे पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और कपिल देव ही हैं। ईशांत से पहले कपिल देव भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

bhavtarini.com@gmail.com 
