‘उम्मीद करती हूं कि जल्द ही ऐसा करने वापस आऊंगी’

‘उम्मीद करती हूं कि जल्द ही ऐसा करने वापस आऊंगी’

लॉस एंजेलिस
ब्रिटिश गायिका डुआ लीपा अबू धाबी में बेहद खराब मौसम के कारण संगीत कार्यक्रम रद्द हो जाने से बहुत दुखी हैं। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, गीत ‘न्यू रूल्स’ की गायिका रविवार को लौवर अबू धाबी आर्ट म्यूजियम की पहली वर्षगांठ पर प्रस्तुति देने वाली थीं। 

उन्होंने शो रद्द होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देते हुए लिखा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद दुख हो रहा है कि खराब मौसम के चलते अबू धाबी के लौवर में आज रात का शो रद्द करना पड़ा। मैं सच में आपके लिए गाना और नाचना चाहती थी। उम्मीद करती हूं कि जल्द ही ऐसा करने वापस आऊंगी।’’

उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें कार्यक्रम स्थल के बाहर पेड़ों को झकझोरते हुए तेज हवाएं चल रही हैं और आकाशीय बिजली चमक रही है। शो के आयोजक फ्लैश एंटरटेनमेंट के प्रतिनिधियों ने ट्विटर पर कहा कि वे कार्यक्रम को फिर से आयोजित करने पर काम कर रहे हैं।