ऑलराउंडर जयंत यादव बंधे विवाह बंधन में
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर जयंत यादव और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा चावला शादी के बंधन में बंध गए हैं। जयंत इस समय टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं। उन्होंने अपना अंतिम इंटरनैशनल मैच साल 2017 में खेला था।
वनडे में जयंत ने 8 रन बनाने के साथ एक विकेट अपने नाम किया है। जयंत की शादी की खबर टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने दिया। चहल ने अपने ऑफिशियल ट्वटिर हैंडल पर जयंत और दिशा की शादी वाली फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। जयंत क्रीम कलर की शेरवानी और दिशा महरून कलर के लहंगे में दिखाई दे रही हैं। फोटो में दोनों के परिवार के सदस्य भी दिखाई दे रहे हैं।
चहल ने फोटो का कैप्शन लिखा, ' मुबारक हो जयंत और दिशा।' जयंत पिछले दिनों हरियाणा की ओर से सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 6 मैच खेले। इस दौरान जयंत ने 7 विकेट अपने नाम किए।

bhavtarini.com@gmail.com 
