टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलेगी अभ्यास मैच, रहाणे ने की पुष्टि

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलेगी अभ्यास मैच, रहाणे ने की पुष्टि

भुवनेश्वर 
भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने मुश्किल विदेशी दौरों से पहले अभ्यास मैच खेलने की अहमियत समझी है। टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की सीरीज से पहले भारत चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज अगले महीने 6 दिसंबर से खेली जाएगी। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेला था जिसके बाद विराट कोहली ऐंड कंपनी टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका गंवा बैठी। इसके बाद इंग्लैंड दौरे से पहले भी टीम इंडिया ठीक से अभ्यास नहीं कर सकी थी और नतीजा 1-4 से टेस्ट सीरीज में हार के तौर पर मिला। रहाणे ने ओडिशा राज्य सरकार की ओर से आयोजित खेल साहित्य कार्यक्रम में कहा, 'आप साउथ अफ्रीका दौरे की बात करें तो जब आप मैच से 5-6 दिन पहले ही पहुंचते हैं तो प्रैक्टिस मैच खेलना काफी मुश्किल होता है। ऑस्ट्रेलिया में, हमें 10-15 दिन मिलेंगे, इसी वजह से 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलने की योजना बनाई गई है। यह तय है कि समय मिलेगा तो अभ्यास मैच जरूर खेलेंगे।' 

उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी काबिलियत को लेकर भरोसा है कि मैं देर तक बल्लेबाजी कर सकता हूं। ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में पहले से कुछ कहा नहीं जा सकता, भले ही डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ टीम से बाहर हैं। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हम मजबूत हैं लेकिन जब कोई टीम घरेलू मैदान पर खेलती है तो उसे परिस्थितियों का बेहतर पता होता है।' 30 वर्षीय रहाणे ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत है और यह एक बेहतरीन दौरा रहेगा। युवा भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह टीम के लिए X-फैक्टर साबित हो सकते हैं क्योंकि उनमें हमेशा ही विकेट लेने की काबिलियत है।' रहाणे टेस्ट फॉर्म को लेकर काफी समय से जूझ रहे हैं और पिछले 2 साल में उनके नाम केवल 1 टेस्ट शतक है। उन्होंने कहा, 'कभी-कभी ऐसा भी दौर आता है जब आप 20-30 रन बना पाते हैं और पड़ा स्कोर करना चाहते हैं। यह अहम होता है कि आप मानसिक तौर पर भी मजबूत रहें। बुरा लगता है जब आप टीम के लिए बेहतर नहीं कर पाते हैं। मुझे निराशा हुई थी जब मैं साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम में नहीं चुना गया था। फिर मैंने जोहानिसबर्ग टेस्ट को एक मौके के तौर पर लिया और वहां 48 रन की पारी खेलना मेरे लिए शतक से कम नहीं था।'