कमलनाथ का तंज- देश जानता है, PM मोदी किस तरह के चौकीदार हैं

कमलनाथ का तंज- देश जानता है, PM मोदी किस तरह के चौकीदार हैं

छिंदवाड़ा 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं चौकीदार हूं' कैम्पेन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कमलनाथ ने कहा कि पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी किस तरह के चौकीदार हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दावा करते हैं कि उनके हाथों में देश सुरक्षित है, लेकिन यह दावा गलत है.

छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने आरोप लगाया कि सबसे ज्यादा हमले बीजेपी सरकार में देश में हुए हैं. अपने दो दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आए कमलनाथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

उधर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान समेत एमपी के भी कई बीजेपी नेता अब 'चौकीदार' हो गए हैं. दरअसल, इन सभी नेताओं ने पीएम मोदी की #MainBhiChowkidar कैंपेन का समर्थन करते हुए ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिख लिया है.

शिवराज सिंह चौहान के अलावा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के अलावा कई राष्ट्रीय नेताओं ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार लिख लिया है.