केंद्रीय बजट पर बोले नीरज कुमार- केंद्र ने अपनाई बिहार सरकार की योजना

केंद्रीय बजट पर बोले नीरज कुमार- केंद्र ने अपनाई बिहार सरकार की योजना

 
पटना

 बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि राज्य की हर घर नल का जल योजना के केंद्र के अपनाने से यह साबित जो गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले व्यापक परिदृश्य होते हैं।

नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'पॉलिटिक्स विद डिफरेंस' के लिए जाने जाते हैं। बिहार सरकार की योजनाएं सामाजिक जड़ता को दूर करने और मानव विकास सूचकांक को बेहतर करने के लिए ही होती हैं, जिसे देर-सबेर अन्य राज्य या केंद्र सरकार भी अपनाती है।

मंत्री ने कहा कि लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पेश आम बजट में जल-जीवन मिशन के तहत हर ग्रामीण घर में पानी पहुंचाने का प्रस्ताव किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के तहत ‘हर घर नल जल योजना' के तहत पेयजल पहुंचाने का कार्य बिहार में पहले से ही प्रारंभ है और आज मिशन मोड के तहत इस पर कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सात निश्चय पर ही बिहार की जनता ने जनादेश दिया है, जिस पर काम तेज गति से हो रहा है।

कुमार ने कहा कि बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रारंभ की गई योजनाएं हों या शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य हो रहे, सामाजिक जड़ता को दूर करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम हो या इसे लेकर चलाए गए जागरूकता अभियान हो, बिहार सरकार जो योजनाएं आज प्रारंभ करती है, उसे अन्य राज्य या केंद्र सरकार अपना रहे हैं।