कोविड-19: हांगकांग में प्रतिबंधों में ढील, शनिवार को नहीं आया कोई नया मामला

कोविड-19: हांगकांग में प्रतिबंधों में ढील, शनिवार को नहीं आया कोई नया मामला

हांगकांग
हांगकांग में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के एक दिन बाद शनिवार को यहां कोविड-19 संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। साउथ चाइना मॉनिंर्ग पोस्ट अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में कुछ मामलों सहित चार मौतों के साथ ही कुल आंकड़ा 1044 हो गया।  स्थानीय संक्रमण का लगातार 20वें दिन शनिवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। इससे पहले हेल्थ विशेषज्ञों ने कहा था कि यदि संक्रमण का कोई नया मामला 28 दिनों या कोरोनावायरस की दो इनक्यूबेशन साइकिल के बाद भी सामने नहीं आता, तो हांगकांग को स्थानीय संक्रमण मुक्त माना जा सकता है। हांगकांग शहर के अधिकारियों द्वारा शर्तों के साथ आठ प्रकार के व्यवसायों को आंशिक रूप से खोलने की अनुमति देने के बाद यहां के निवासी शुक्रवार को जिम, ब्यूटी पार्लर, बार, रेस्तरां और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जा सके। ये सभी व्यवसाय एक महीने से भी अधिक समय से बंद थे। चीन में कोरोना वायरस के 15 ऐसे नये मामले सामने आए हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण नही हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि ऐसे कुल मामलों की संख्या 836 हो गई है जबकि विदेशों से संक्रमण लेकर आने वाले एक मामले की भी पुष्टि हुई है। 

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक शुक्रवार तक विदेशों से संक्रमित होने वाले 63 लोग समेत 836 बिना लक्षण वाले मामले अब भी चिकित्सीय निगरानी में हैं। आयोग ने बताया कि शुक्रवार तक विदेश से कोरोना वायरस संक्रमण लेकर आने वाला एक मामला और बिना लक्षण वाले 15 नये मामले घरेलू स्तर संक्रमण के सामने आए हैं। स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बिना लक्षण वाले ज्यादातर मामले कोरोना वायरस के शुरुआती केंद्रों - हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से सामने आए हैं जहां पिछले 35 दिनों में एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई। लॉकडाउन हटने और पिछले महीने से कार्यालय, कारोबार और फैक्टरी खुलने के बाद से प्रांत में जनजीवन सामान्य होने लगा है। आयोग ने बताया कि प्रांत में शुक्रवार को बिना लक्षण वाले 13 नये मामले सामने आने के बाद ऐसे कुल 628 मामले अब भी चिकित्सीय निगरानी में हैं। चीन में शुक्रवार को मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतकों की कुल संख्या 4,633 है जबकि संक्रमण के कुल 82,887 मामले हैं जिसमें से 208 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है।