खगड़िया में बंद दुकान के अंदर संदिग्ध हालात में  फंदा लगा दुकानदार ने की खुदकुशी 

खगड़िया में बंद दुकान के अंदर संदिग्ध हालात में  फंदा लगा दुकानदार ने की खुदकुशी 

खगड़िया 
खगड़िया के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के कोशी कॉलेज रोड स्थित दुकान में दुकानदार ने संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान सहरसा जिले के नया बाजार के वार्ड 9 निवासी आयुष कुमार उर्फ सोनू के रूप में कई गई। 

मृतक के चचेरे भाई गौरव आनंद ने बताया कि जब देर शाम तक सोनू दुकान बंद कर वह घर नहीं आया तो उसे चिंता सताने लगी। इसके बाद उनलोगों ने काफी उसकी खोजबीन की। जब उसका पता नही चला तो दुकान खोलने पर देखा कि वह फंदा लगाकर लटका हुआ था। 

उन्होंने बताया कि वह दुकान में ऑनलाइन का सभी प्रकार का काम करता था। आनंद ने बताया कि कुछ माह पहले ही वह सीतामढ़ी में प्राइवेट जॉब किया। लेकिन वहां मन नहीं लगने पर तीन माह पहले ही वह नौकरी छोड़कर वापस खगड़िया आ गया था। इसके बाद से वह कुछ चिड़चिड़ा रहने लगा था। इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सुबोध पंडित ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।