टीम को जिताकर भी खुद से खुश नहीं हैं ऋषभ पंत, जानिए क्या है वजह

टीम को जिताकर भी खुद से खुश नहीं हैं ऋषभ पंत, जानिए क्या है वजह

 विशाखापट्टनम
 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद बाहर हो गया है। एलिमिनेटर मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हराया। 21 गेंद पर 49 रनों की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि मैच के बाद पंत ने बताया कि वो खुद से कुछ निराश हैं।

पंत ने मैच के बाद कहा, 'अगर आप विकेट पर सेट होते हैं, तो आपको अपनी टीम के लिए मैच खत्म करना चाहिए। अगली बार मैं ऐसा करने की कोशिश करूंगा। इस मैच में मैं इसके बहुत करीब पहुंच गया था। मैं इस मैच में बस सकारात्मक होकर खेलने की कोशिश कर रहा था। टी20 क्रिकेट में बस आपको एक बड़े ओवर की जरूरत होती है। हम रोज उन्हीं गेंदबाजों के साथ प्रैक्टिस करते हैं। हम गेंद पर ध्यान देते हैं, गेंदबाज पर नहीं।'