आईएसएल: जमशेदपुर को बराबरी पर रोककर दूसरे स्थान पर पहुंचे हाईलैंर्ड्स

आईएसएल: जमशेदपुर को बराबरी पर रोककर दूसरे स्थान पर पहुंचे हाईलैंर्ड्स

जमशेदपुर
‘हाईलैंर्ड्स’ नाम से मशहूर नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी टीम ने शनिवार को जेआरडी टाटा खेल परिसर स्टेडियम में मेजबान जमशेदपुर एफसी को गोलरहित बराबरी पर रोकते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। नार्थईस्ट का यह नौवां मैच था। उसने पांच मैच जीते हैं जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। एक मैच में उसकी हार हुई है। उसके खाते में 18 अंक हैं। इस मैच से मिले एक अंक के साथ उसने एफसी गोवा (17) को पीछे छोड-ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। दूसरी ओर, मेजबान टीम का यह 10वां मैच था। उसने तीन में जीत हासिल की है जबकि छह मैच ड्रॉ रहे हैं और एक में उसकी हार हुई है। उसके खाते में 15 अंक हो गए हैं और वह तालिका में इस मैच से पहले की तरह चौथे स्थान पर काबिज है।