जॉनी बेयरस्टा के शतक से इंग्लैंड ने सात विकेट पर 312 रन बनाये

जॉनी बेयरस्टा के शतक से इंग्लैंड ने सात विकेट पर 312 रन बनाये

कोलंबो
जानी बेयरस्टॉ के 110 रन पारी और जो रूट तथा बेन स्टोक्स के साथ अहम साझेदारियों से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां सात विकेट पर 312 रन बना लिये। सीरीज में 2-0 से आगे चल रहे इंग्लैंड के कप्तान रूट ने लगातार आठवीं बार टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया। रोरी बर्नस (14) को दिलरूवान परेरा (107 रन पर एक विकेट) ने पवेलियन भेजा तो वही कीटोन जेनिंग्स (13) का विकेट मालिंदा पुष्पकुमारा (64 रन पर दो विकेट) को मिला। रूट और बेयरस्टा ने इसक बाद लंच तक टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी को लक्षण संदाकन ने रूट को आउट कर तोड़ा। रूट ने 46 रन बनाये। स्टोक्स (57) ने भी बेयरस्टा के साथ 99 रन की साझेदारी की। संदाकन ने जल्दी-जल्दी दोनों का विकेट लेकर मैच में श्रीलंका की वापसी करायी। बेयरस्टा ने 186 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। संदाकन श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 91 रन देकर चार विकेट लिये। दिन का खेल खत्म होते समय मोईन अली (23) और आदिल रशीद (13) क्रीज पर मौजूद थे।