थियेटर में र‍िलीज से पहले राष्ट्रपत‍ि भवन में होगी मण‍िकर्ण‍िका की स्क्रीन‍िंग

थियेटर में र‍िलीज से पहले राष्ट्रपत‍ि भवन में होगी मण‍िकर्ण‍िका की स्क्रीन‍िंग

 
नई दिल्ली
    
 कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी 25 जनवरी को र‍िलीज के लिए तैयार है. लेकिन फिल्म को थ‍ियेटर में र‍िलीज किए जाने से पहले 17 जनवरी को इसकी स्पेशल स्क्रीन‍िंग राष्ट्रपत‍ि भवन में रखी जाएगी. यह स्क्रीन‍िंग राष्ट्रपत‍ि रामनाथ कोविंद के लिए रखी गई है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीन‍िंग पर कंगना रनौत ने कहा, रानी लक्ष्मीबाई हमारी नेशनल हीरो हैं. ये कहानी झांसी की रानी के पराक्रम की है.

हम सभी के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि राष्ट्रपत‍ि रामनाथ कोविंद जी फिल्म को देखेंगे. फिल्म की स्पेशल स्क्रीन‍िंग राष्ट्रपत‍ि भवन में रखे जाने की जानकारी देते हुए जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के सीइओ और मैनेज‍िंग डायरेक्टर पुनीत गोयनका ने कहा, ये हमारे लिए सम्मान की बात है. थियेटर में र‍िलीज से पहले राष्ट्रपत‍ि रामनाथ कोविंद फिल्म को देखेंगे, ये पूरी फिल्म की टीम के लिए सम्मान की बात है. फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से जुड़े अहम ह‍िस्से को द‍िखाया गया है.