'दिलबर-दिलबर' पर सुष्मिता सेन ने किया बेली डांस
साल 1999 में में आई फिल्म 'सिर्फ तुम' का गाना 'दिलबर-दिलबर' जितना लोकप्रिय हुआ था उतना ही लोकप्रिय इसका रीमेक भी हो रहा है। इस गाने को देखते-देखते इंटरनेट पर छा जाने की बड़ी वजह इसमें नोरा फतेही के डांस मूव्स हैं। जहां पुराने गाने में ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन का दिलकश अंदाज देखने को मिला था वहीं इस बार नोरा फतेही ने इस गाने को अपने कमाल के बेली डांस से आकर्षक बना दिया है। अब खुद सुष्मिता सेन ऐसे ही मूव्स करती दिख रही हैं।
फिल्म 'सत्यमेव जयते' के इस आइटम सॉन्ग में नोरा फतेही के डांस की तारीफ हर कोई कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग उनके मूव्स को कॉपी करके विडियो शेयर कर रहे हैं। ऐसा ही एक विडियो खुद सुष्मिता सेन ने भी शेयर किया है जिसमें वह नोरा के मूव्स कॉपी कर रही हैं। इस विडियो में सुष्मिता 'दिलबर-दिलबर' पर डांस कर रहीं हैं और उनके मूव्स पूरी तरह से नोरा फतेही को टक्कर दे रहे हैं।

bhavtarini.com@gmail.com 
