दिल्लीः कोहरे ने थामी 84 विमानों की रफ्तार

दिल्लीः कोहरे ने थामी 84 विमानों की रफ्तार

नई दिल्ली 
कोहरे के कारण मंगलवार को दिल्ली में विमानों और रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कम दृश्यता की वजह से मंगलवार को उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। सुबह दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई जिस वजह से 80 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। वहीं, दिल्ली से शुरू होने वाली कम से कम चार रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया। इनमें लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस भी शामिल है।  


अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण दो उड़ानों को रद्द करना पड़ा है जबकि पांच के रूट बदल दिए गए हैं। तीन अंतरराष्ट्रीय और दो घरेलू उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। उल्लेखनीय है कि किसी भी विमान के उड़ान भरने के लिए कम से कम 125 मीटर की दृश्यता जरूरी होती है। 


अधिकारी के मुताबिक, कम दृश्यता उड़ान (एलवीटीओ) आवश्यकताएं पूरी नहीं होने की वजह से उड़ानें सुबह 7.15 बजे दो घंटे के लिए रोकी गईं। उड़ानें 9.16 पर बहाल कर दी गईं। आईजीआई देश का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है। यहां से औसतन हर घंटे 70 से ज्यादा उड़ानें संचालित होती हैं। इसमें आगमन और प्रस्थान दोनों शामिल हैं। वहीं, जेट एयरवेज ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में प्रतिकूल मौसम (कोहरे) के कारण हमारी कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं।' 

उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा।