दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, एसआई समेत 4 घायल
सीधी जिले में दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई माझौली थाना पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. रात के अंधेरे का फयदा उठाते हुए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला ही नहीं किया बल्कि पुलिस के सरकारी वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी. इस हमले में एक एसआई सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों का इलाज मझौली स्वस्थ्य केंद्र में चल रहा है. हालत गंभीर होने पर एक पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुष्कर्म का आरोपी सद्दाम मझौली थाना के छवारी गांव में छुपे हुआ है. उसकी तलाश में गांव में पहुंची पुलिस टीम ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे थे, उसी दरमियान एक ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन से सामने ट्रैक्टर खड़ा कर दिया.
पुलिस वाहन में भी कर दी तोड़फोड़
पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को वाहन के सामने से ट्रैक्टर हटाने की चेतवानी दी. तभी ट्रैक्टर चालक हंगामा करने लगा. उसी दरमियां ग्रामीणों ने रात के अंधेरे का फायदा उठते हुए पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पुलिसवाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि छ्वारी गांव के मुस्लिम समुदाय के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने धारदार हथियार से हमला किया.