नर्मदा जल योजना में भ्रष्टाचार से प्यासी खंडवा की जनता: अरुण 

नर्मदा जल योजना में भ्रष्टाचार से प्यासी खंडवा की जनता: अरुण 

भोपाल 
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व खंडवा से कांग्रेस के  प्रत्याशी अरुण यादव ने कहा हैकि खंडवा में 150 करोड़ रुपए की नर्मदा जल योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। आज भी खंडवा की जनता इस भ्रष्टाचार की वजह से प्यासी है। यादव के मुताबिक उन्होंने खुद इस योजना की शुरुआत खंडवावासियों के लिए कराई थी मगर नगर निगम के अफसरों ने घटिया निर्माण कराया। चुनाव के बाद ऐसे अफसरों को कटघरे में पहुंचाने का इंतजाम करेंगे। उन्होंने स्थानीय समाचार पत्रों में छपी नर्मदा जल पाइप लाइन फूटने की खबर को भी टैग किया है।