मिर्ची की माला मैं पहनता हूं लेकिन मिर्ची शिवराजसिंह को लगती है-सिंधिया

मिर्ची की माला मैं पहनता हूं लेकिन मिर्ची शिवराजसिंह को लगती है-सिंधिया

अशोकनगर
क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में तीन चुनावी सभाएं की। जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसे और कहा कि मिर्ची की माला मैं पहनता हूं, लेकिन मिर्ची शिवराजसिंह को लगती हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा शिवराजसिंह बताएं अशोकनगर शहर या क्षेत्र में उन्होंने एक कील भी ठोकी हो। साथ ही कार्यकर्ताओं और लोगों को संकल्प भी दिलाया।

चंदेरी विधानसभा के ईसागढ़ कस्बे में और अशोकनगर के राजपुर कस्बे में चुनावी सभा में पहुंचे सांसद ज्योतिरादित्य ने प्रदेश सरकार पर गरीबों और किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया और कहा कि गरीब को खाना नहीं मिल रहा है, किसान को दाम नहीं मिल रहे हैं और नौजवानों को काम नहीं मिल रहा है, इसकी चिंता शिवराजसिंह को नहीं है। लेकिन अब शिवराजसिंह के पैर के नीचे से जमीन खिसक रही है।

साथ ही सांसद ने ट्रेनों के नाम गिनाते हुए कहा कि अशोकनगर को सभी ट्रेनें उन्होंने दी हैं और सड़कों का जाल भी उन्हीं ने फैलाया है, सांसद ने सड़कों के नाम भी गिनाए और कहा कि प्रदेश सरकार ने जिले में कुछ भी विकास कार्य नहीं किया है। सांसद ने कहा कि रसोई गैस के दाम 414 रुपए से बढ़कर 1100 तक पहुंच गए, खाद जो साढ़े पांच सौ रुपए में मिलता था वह 1400 रुपए तक पहुंच गया, वहीं 50 किलो की खाद की कट्टी 45 किलो तक पहुंच गई है।

किसानों की फसलों के दाम घट गए हैं और उन्हें अनाज बेचने के लिए सात-सात दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। जबकि मोदीजी कहते थे कि ना खाऊंगा और न खाने दूंगा, शिवराजसिंह ने कहा था कि न रोऊंगा और न रोने दूंगा। दोनों के बीच में किसान अपनी जान गवा रहे हैं। सांसद ने कहा कि शिवराजसिंह को प्रेरणा लेना है तो हमारी नेत्री सोनिया गांधी से प्रेरणा लो जिसने 72 हजार करोड़ रुपए का किसानों का ऋण माफ किया था। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के वादों को भी दोहराया। सभा में चंदेरी प्रत्याशी गोपालसिंह चौहान और अशोकनगर प्रत्याशी जजपालसिंह जज्जी शामिल थे। इसके बाद सिंधिया ने मुंगावली विधानसभा के पिपरई कस्बे में भी चुनावी सभा को संबोधित किया।