आपसी भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं कांग्रेस के नेताः स्मृति ईरानी

आपसी भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं कांग्रेस के नेताः स्मृति ईरानी

बुरहानपुर/बड़वाह

कांग्रेस के एक नेता मुस्लिम भाइयों के बीच बैठकर कहते हैं कि हम हिन्दुओं से निपट लेंगे। आप सिर्फ हमारे साथ हो जाइए। कांग्रेस के नेता शायद यह नहीं जानते कि हिन्दुस्तान में जब एक भाई दूसरे भाई से गले मिलता है,  तो वह जाति और धर्म नहीं पूछता। चिंता की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर उसके साथ खड़ा रहता है और उसकी खुशियों में परिवार का हिस्सा बनकर शरीक होता है। कांग्रेस के नेता भाईचारे के दूध को बांटने का काम करना चाहते हैं। कांग्रेस कौम को कौम से न लड़ा पाए इसलिए 28 नवम्बर को कमल का बटन दबाकर भाजपा को वोट दें। 

यह बात केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरूवार को बुरहानपुर में भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस एवं बड़वाह में हितेंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में कही। ईरानी ने कांग्रेस द्वारा नेता घोषित न किए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार का नाम गिना दे। वह विकास क्या खाक करेंगे। कांग्रेस इतना ही बता दे कि उनके वहां ‘कमल’ (कमलनाथ) खिल रहा है या ‘ज्योति’ (ज्योतरादित्य सिंधिया) दमकेगी। ऐसी कांग्रेस से क्या उम्मीद की जा सकती है, जो अपने ही खेमे में नेतृत्व का निर्णय नहीं कर सकती। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो विकास के पथ पर आपको ले जा रहे हैं, उनका हमसफर बनकर 28 नवम्बर को भारतीय जनता पार्टी को वोट दें।