न्यूजीलैंड और बंगलादेश से अभ्यास मैच से खेलेगा भारत

न्यूजीलैंड और बंगलादेश से अभ्यास मैच से खेलेगा भारत

लंदन
भारत 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और बंगलादेश से अभ्यास मैच खेलेगा। भारत अपने अभ्यास मैच 25 और 28 मई को ओवल और कार्डिफ सोफिया गार्डन्स में खेलेगा जबकि अन्य अभ्यास मैच 24 से 28 मई के बीच ब्रिस्टल और सॉउथम्पटन में खेले जाएंगे। विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों को दो-दो अभ्यास मैच खेलने को मिलेंगे। इन अभ्यास मैचों को एकदिवसीय दर्जा नहीं होगा इसलिए टीमें अपने सभी 15 खिलाडियों को इन मैचों में हाथ आजमाने का मौका दे सकती हैं। पाकिस्तान का अपने पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान से 24 मई को ब्रिस्टल में मुकाबला होगा। मेजबान अपना पहला अभ्यास मैच आॅस्ट्रेलिया से 25 मई को सॉउथम्पटन में खेलेगा। इंग्लैंड विश्व कप की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 मई को ओवल में करेगा।