भारतीय महिला फुटबाल टीम ने नेपाल से 1-1 से ड्रा खेला

यांगोन (म्यांमा)
भारत की सीनियर महिला फुटबाल टीम ने 2020 एएफसी महिला ओलंपिक क्वालीफाइंग अभियान में गुरूवार को यहां नेपाल से 1-1 से ड्रा खेलकर अंक बांटे। पहले हाफ में भारत ने नेपाल से ज्यादा मौके बनाये लेकिन उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही और आठवें ही मिनट में उसकी सेंटर बैक स्वीटी सिंह को चोट के कारण बाहर होना पड़ा, उनकी जगह मनीशा पन्ना को उतारा गया।

स्वीटी की चोट के बाद नेपाल की फारवर्ड ने हालात का पूरा फायदा उठाया और उसकी कप्तान नीरू थापा ने करीब से गोल दाग दिया। भारत ने इस झटके का जवाब देने के लिये कई मोके बनाये। 

इस दौरान संजू, अंजू तमांग और बाला देवी गोल करने के करीब रहीं। कोच रॉकी ने 29वें मिनट में अंजू की जगह अनुभवी कमला देवी को उतारा और इस कदम का उसे फायदा मिला क्योंकि कमला ने भारत को बराबरी दिलायी। दूसरे हाफ में दोनों टीमें के प्रयास जारी रहे लेकिन कोई भी खिलाड़ी अपनी टीम के लिये गोल नहीं कर सकी जिससे दोनों टीमों ने एक एक अंक से खाता खोला।