पेयजल समस्या के स्थायी समाधान की कार्य-योजना बनायें: मंत्री पांसे
झाबुआ
लोक-स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने आज झाबुआ में जिले के शहरी और ग्रामीण अंचलों में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या के स्थायी समाधान की कार्य-योजना बनाकर प्रभावी क्रियान्वयन करें। जल-स्त्रोत सूखने के कारण बंद हुई नल-जल योजनाओं को समीप के डेम या तालाब से पानी लेकर तुरंत चालू करवायें। हैण्ड-पम्प खनन के कार्य प्राथमिकता से पूरे करवायें।
मंत्री पांसे ने बताया कि पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिये जल-स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य प्राथमिकता से करवाये जायेंगे। इसमें धनराशि की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
बैठक में विधायक वालसिंह मेड़ा तथा वीर सिंह भूरिया, अन्य जन-प्रतिनिधि और जनपदों तथा नगरीय निकायों के अध्यक्ष मौजूद थे।
सुखदेव पांसे ने झाबुआ में आमजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदनों का परीक्षण कर समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने आमजनों को आश्वस्त किया कि समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी दण्डित किये जायेंगे।