हफ्ते में छह दिन सुबह 11 से शाम 4 बजे तक महाकाल के गर्भगृह में पूजा कर सकेंगे

हफ्ते में छह दिन सुबह 11 से शाम 4 बजे तक महाकाल के गर्भगृह में पूजा कर सकेंगे

उज्जैन
महाकालेश्वर मंदिर में अब सोमवार से शनिवार तक सुबह 11 से शाम 4 बजे तक गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद नहीं किया जाएगा। नई व्यवस्था अगले तीन दिन में लागू की जाएगी। यह फैसला बुधवार को हुई मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिया। अभी गर्भगृह में प्रवेश को लेकर कोई समय तय नहीं है। दर्शनार्थियों की भीड़ के आधार पर अफसर उसी समय निर्णय लेकर प्रवेश पर रोक लगा देते हैं। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को बैरिकेड्स से दर्शन करना पड़ते हैं।

भगवान को चढ़ाई पगड़ियां, वस्त्र ले सकेंगे श्रद्धालु : भगवान को श्रद्धालु पगड़ी, वस्त्र, आभूषण, मुकुट, घंटी आदि चढ़ाते हैं। समिति मंदिर में इन्हें डिस्प्ले करेगी। श्रद्धालु तय राशि देकर इन्हें ले जा सकेंगे।