बौखलाए पाकिस्तान की धमकी- फिर बंद कर देंगे अपना एयरस्‍पेस

बौखलाए पाकिस्तान की धमकी- फिर बंद कर देंगे अपना एयरस्‍पेस

इस्लामाबाद
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान दुनियाभर में मुंह की खा चुका है, लेकिन वहां के मंत्री अब भी अपनी गीदड़भभकियों से बाज नहीं आ रहे हैं। अपने बेतुके बयानों के लिए मशहूर पाकिस्तान के साइंस ऐंड टेक्नॉलजी मिनिस्टर चौधरी फवाद हुसैन ने एक बार फिर भारत के खिलाफ आग उगला है। फवाद हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान सरकार भारत के लिए अपने एयरस्पेस को पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रही है। हुसैन ने ट्वीट कर कहा, 'यह मोदी ने शुरू किया था, लेकिन इसे हम खत्म करेंगे।' माना जा रहा है कि पाकिस्तान में विपक्ष के हमले के चलते पीएम इमरान खान पर भारत के खिलाफ कोई बड़ा ऐक्शन दिखाने का दबाव है।

हम खत्म करेंगे: फवाद हुसैन
पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि पीएम इमरान खान भारत के लिए अपने एयरस्पेस को पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रहे हैं। हुसैन ने कहा, 'अफगानिस्तान में व्यापार करने के लिए भारत पाकिस्तान के जिस सड़क मार्ग का इस्तेमाल करता है, उसे भी पूरी तरह बंद किए जाने पर विचार किया जा रहा है। कैबिनेट मीटिंग में इन सभी फैसलों के कानूनी पहलुओं पर भी मशविरा किया गया। मोदी ने इसकी शुरुआत की है, खत्म हम करेंगे।'


परमाणु धमकी के बीच पाक एयरस्पेस से आए मोदी
जिस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के 'राष्ट्र को संबोधन' के बाद देश भर में 'परमाणु युद्ध' को लेकर चर्चा जोर पकड़ रही थी, उसी समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन धमकियों को दरकिनार कर पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से ही भारत लौट आए। पीएम मोदी सोमवार रात को ही तीन देशों का दौराकर भारत लौटे हैं।

पहले भी एयरस्पेस बंद कर चुका है पाक
आपको बता दें कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करना कोई नई बात नहीं है। पुलवामा हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था, उसके बाद भी पाकिस्तान ने भारत के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था। इसके बाद अपना घाटा होता देख पाकिस्तान ने एयरस्पेस को चालू कर दिया था। इसके बाद कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भी पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने एक कॉरिडोर को बंद कर दिया था।