चूहे की बहादुरी के सामने छूटे बिल्ली के पसीने

सिडनी
जानवरों में अक्सर बिल्ली को कुत्ते और चूहे को बिल्ली से डरते देखा गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक एेसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो चूहा भाग बिल्ली आई की बात को झूठा साबित कर रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर बिल्ली के सामने एक चूहे की बहादुरी को देख लोग जहां हैरान हो रहे हैं, वहीं हंस-हंस कर लोटपोट भी हो रहे हैं।
ये मजेदार वीडियो कहां का है, ये तो नहीं पता, लेकिन इसको देख लोग टेंशन जरूर भूल जाएंगे। इस वीडियो में एक बिल्ली सड़क पर निकलती है और सड़क पार कर फुटपाथ पर एक चूहे पर झपटने की कोशिश करती है। लेकिन चूहा बिल्ली से डरने के बजाय उससे मुकाबला करता है और तब तक उसके पीछे पड़ा रहता है, जब वह बिल्ली को खदेड़ नहीं देता। इस वीडियो को फेसबुक पर अब 7 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है व सैकड़ों बार शेयर किया जा चुका है।