मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 22.23 अंक मजबूत
नई दिल्ली
सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 22.23 अंकों की मजबूती के 35,831.18 और निफ्टी 14.25 अंकों की बढ़त के साथ 10,738.65 पर खुला। इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 67.27 अंकों (0.19%) की गिरावट के साथ 35,808.95 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.65 अंक (0.20%) गिरकर 10,724.40 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 36,022.57 का ऊपरी स्तर, जबकि 35,510.97 का निचला स्तर छुआ। जबकि निफ्टी ने 10,785.75 का ऊपरी स्तर तथा 10,620.40 का निचला स्तर छुआ।
रुपया 9 पैसे की कमजोरी के साथ 71.31 पर खुला
रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे की गिरावट के साथ 71.31 के स्तर पर खुला है। पिछले कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 71.22 के स्तर पर बंद हुआ था।