राफेल डील मामले में योगी का राहुल पर तीखा प्रहार, कहा- देश की सुरक्षा से किया खिलवाड़

राफेल डील मामले में योगी का राहुल पर तीखा प्रहार, कहा- देश की सुरक्षा से किया खिलवाड़

गुवाहाटी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कांग्रेस पर देश की रक्षा के साथ खिलवाड़ करने, देश की जनता को गुमराह करने एवं देश की सुरक्षा की आवश्यकता के मामले को लेकर देश की सेना पर प्रश्नचिह्न खड़ा करने का आरोप लगाया। योगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस सब के लिए देश की जनता से मांगी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राफेल मुद्दे को अनावेशक रूप से पूरे देश के सामने दुष्प्रचार करके इसका पूर्ण इस्तेमाल किया है और राहुल गांधी ने शिष्टाचार की सभी सीमाओं को भी पार किया है। कांग्रेस संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है। जेपीसी के नाम पर कांग्रेस देश की जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि हम तो इस विषय पर संसद में चर्चा चाहते हैं।

कांग्रेस ने जानबूझकर राफेल मामले को लटकाया और जहां तक 1984 के दंगों का मामला है उसमें भी कांग्रेस का इतिहास दागदार रहा है। कांग्रेस का इतिहास देश की जनता को जाति और धर्म के नाम पर विभाजित करने एवं देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का रहा है।