5 साल में दोगुनी हो गई भारतीय अरबपतियों की संपत्ति, मुकेश अंबानी नंबर-1

5 साल में दोगुनी हो गई भारतीय अरबपतियों की संपत्ति, मुकेश अंबानी नंबर-1

मुंबई, जहां एक तरफ दुनिया की  अर्थव्यवस्था में भारी उठा-पटक जारी है, वहीं भारतीय बाजार शानदार तेजी के साथ आगे बढ रहा है। भारत में इस तेजी का बड़ा फायदा देश के अरबपतियों को मिला है। फोर्ब्स की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 100 सबसे अमीर भारतीय की कुल संपत्ति इस साल पहली बार ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है।

एक साल पहले के मुकाबले बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में 30% का उछाल

भारतीय बाजार में आए इस उछाल के पीछे लगातार तीसरी बार मोदी की सरकार बनने को माना जा रहा है। क्योंकि मौजूदा समय में निवेशक भारतीय मार्केट की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं, जिसने शेयर मार्केट की तेजी में एक अहम भूमिका निभाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में एक साल पहले के मुकाबले 30% का उछाल आया है।

किसकी कितनी बढ़ी संपत्ति

फोर्ब्स के नए आकडे के अनुसार भारत के सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति अब 1.1 ट्रिलियन डॉलर है। यह 2019 में उनकी संपत्ति से दोगुनी है। पिछले 12 महीनों उनकी संपत्ति 316 बिलियन डॉलर बढ़ी है, जो लगभग 40% की बढ़ोतरी है। इस दौरान 80% से ज्यादा सबसे अमीर भारतीयों की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई, इनमें से 58 लोगों ने अपनी संपत्ति में 1 बिलियन डॉलर या उससे ज्यादा की बढ़ोतरी हासिल की है।

टॉप-5 ने लगभग 120 बिलियन डॉलर कमाए

बता दें कि लगभग आधा दर्जन लोगों की कुल संपत्ति में 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है, जिसमें टॉप-5 शामिल हैं। टॉप-5 में शामिल लोगों ने लगभग 120 बिलियन डॉलर कमाए। ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत के टॉप-12 अरबपतियों के पास कुल संपत्ति का लगभग आधा हिस्सा है।

मुकेश अंबानी ने की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई

मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस साल डॉलर के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी कमाई की है। उनकी संपत्ति में 27.5 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो फिलहाल 119.5 बिलियन डॉलर के आसपास है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट