राम मंदिर विवाद मामले में कूदे अजीत जोगी, कही ये बात
राजनांदगांव
अयोध्या में राम मंदिर को लेकर छत्तीसगढ़ में भी सियासत शुरू हो गई है. मंदिर की सियासत में अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जोगी पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी कूद गए हैं. उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. अजीत जोगी ने कहा कि भाजपा सरकार खुद ही राम मंदिर नहीं बनाना चाहती है. यदि भाजपा चाहती तो राम मंदिर बन गया होता.
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार के लिए लगातार पहुंचे थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ में राम मंदिर के निर्माण होने के बाद अयोध्या में भी राम मंदिर जल्द बनने की बात कही थी. अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर कवायद तेज हुई है. उसको लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने अपने अंदाज में राम मंदिर को लेकर भाजपा को घेरा है.
अजीत जोगी का साफ कहना है कि केन्द्र और राज्य दोनों में ही भाजपा की सरकार है, लेकिन भाजपा की मंशा मंदिर बनाने में नहीं है. बस इसे एक मुद्दे के रुप में जीवित रखना चाह रही है. इतना ही नहीं अजीत जोगी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा चुनाव से पहले मंदिर के नाम पर ढोंग कर रही है. अगर मंदिर बन जायेगा तो भाजपा को लोग भूल जाएंगे. इसी लिए भाजपा के लोग मंदिर बनाना नहीं चाह रहे हैं.