कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा, दो कॉलेज छात्राओं की मौत
कोरबा
पाली थाना के केराझरिया गांव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में स्कूटी पर सवार दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार युवक और युवती को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है।
यह दर्दनाक हादसा करीब 1.30 बजे हुआ। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। दोनों छात्राओं की शिनाख्त नही हो सकी है। बताया जा रहा है कि छात्राएं पाली कॉलेज जा रही थी, तभी केराझरिया पंचायत भवन के सामने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गई।