लखीसराय के किऊल घाट में डूबी नाव, 5 लापता

पटना
बिहार के लखीसराय जिले में किऊल घाट पर नाव हादसा हुआ है जिसमें नाव पर सवार पांच लोग लापता हैं. जानकारी के अनुसार घटना सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चनननिंया गांव स्थित किऊल घाट पर की है. बताया जाता है कि अहले सुबह चनननिंया गांव के 25 से अधिक लोग नाव पर सवार होकर नदी के पार खेत जा रहे थे. क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के चलते नाव डूब गई, जिसमें पांच लोग लापता हैं.
लापता लोगों में ज्यादातर महिला और बच्चे शामिल हैं. हालांकि बाकी लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली है. इस नाव हादसे में लगभग 10 लोग जख्मी भी हो गए हैं.
इस बीच सूर्यगढ़ा पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन खबर लिखने तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचे थे. वहीं संसाधनों की कमी के कारण बचाव कार्य भी शुरू नहीं किया जा सका था.