सपा-कांग्रेस के बाद अब RJD के प्रवक्ताओं की छुट्टी, अज्ञातवास से तेजस्वी की कार्रवाई
पटना
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने प्रवक्ताओं के टीवी डिबेट में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है. साथ ही तमाम प्रवक्ताओं को उनके पद से हटाने का भी फैसला किया है. यह सारा कुछ पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर किया जा रहा है.
लोकसभा चुनाव में करारी हार के सदमे से पार्टी उबर नहीं पा रही है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनाव परिणाम आने के बाद से लगातार अज्ञातवास में हैं. पार्टी के किसी नेता को अब तक इसकी जानकारी नहीं है कि आखिर तेजस्वी यादव कहां हैं? बिहार में चमकी बुखार और लू से लोगों की मौत हो रही है, लेकिन विपक्ष ने चुप्पी साध रखी है. इस मसले पर विपक्ष ने खामोशी इसलिए साध रखी है, क्योंकि उसके नेता गायब हैं.
आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी का कहना है कि उनको नहीं पता कि आखिर तेजस्वी यादव कहां हैं? इससे पहले आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि शायद तेजस्वी यादव वर्ल्ड कप देखने लंदन चले गए होंगे. तेजस्वी यादव क्रिकेटर रहे हैं और क्रिकेट में उनकी काफी दिलचस्पी है.
वहीं, आरजेडी के सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा, 'तेजस्वी यादव शायद करारी हार को सह नहीं पा रहे हैं. लिहाजा वो अज्ञातवास में चले गए हैं. वो हमारे और लालू प्रसाद यादव जैसे अनुभवी नहीं है, इसलिए वो एकांतवास कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में 225 सभाएं की. शायद वो शारीरिक और मानसिक रूप से थक गए होंगे, इसलिए वो आराम कर रहे हैं. हालांकि इतना तय है कि वो 28 जून से पहले वापस आ जाएंगे.
उधर, अज्ञातवास में रहने के बावजूद तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. उन्होंने पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता को निर्देश देकर पार्टी के सभी प्रवक्ताओं की छुट्टी कर दी है. आलोक मेहता ने पत्र जारी कर कहा कि आरजेडी के प्रवक्ता किसी प्रकार के डिबेट का हिस्सा नहीं बनेंगे. साथ ही ये भी कहा कि जल्दी ही नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी. इससे पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रवक्ताओं के डिबेट में जाने पर रोक लगा दी थी.