विंटर शॉपिंग के लिए जा रहे हैं सरोजनी मार्केट, तो इन चीजों का रखें ध्यान

विंटर शॉपिंग के लिए जा रहे हैं सरोजनी मार्केट, तो इन चीजों का रखें ध्यान

सर्दियों में स्टाइलिश दिखने और अपनी वॉरड्रोब को अपडेट करने की तैयारी में हैं तो सरोजनी नगर मार्केट से बेस्ट जगह शायद ही कोई हो। दिल्ली के फेवरिट शॉपिंग डेस्टिनेशन सरोजनी नगर मार्केट में विंटर कलेक्शन आ चुका है। यहां की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कम बजट में आपको यहां कपड़ों के बेहतरीन ऑप्शन मिलेंगे।

अगर आपको सरोजनी मार्केट में शॉपिंग का एक्सपीरियंस और बेहतर बनाना है तो हम बता रहें हैं कुछ काम की टिप्स:

1. सरोजनी में शॉपिंग के लिए जा रहे हैं तो पहले ही कैश निकाल लें। यहां पर ज्यादातर दुकानों पर कैश में ही पेमेंट लिया जाता है। हालांकि, इलाके में मौजूद शोरूम पर शॉपिंग के लिए जाएंगे तो वहां जरूर आप कार्ड से पे कर सकते हैं।
2. सरोजनी मार्केट की ज्यादातर दुकाने एक सी दिखाई देती हैं, ऐसे में दुकानों के नाम याद रख उन्हें लैंडमार्क की तरह इस्तेमाल करें, इससे आप इस बाजार में खोने से भी बचेंगे।
3. वैसे तो आप यहां कभी भी शॉपिंग के लिए जा सकते हैं लेकिन अगर आपको भीड़ पसंद नहीं है तो सोमवार और मंगलवार बेस्ट दिन हैं।
4. सरोजनी मार्केट में जाएं तो मुंहबोले दाम पर सामान न लाएं। जमकर मोलभाव करें और सस्ते से सस्ते दाम में फैशनेबल कपड़े खरीदें।
5. शॉपिंग के दौरान सबसे बड़ी बात होती है खुद पर कंट्रोल। सरोजनी में सस्ता सामान देख कुछ भी न ले लें। जो कपड़े पसंद आ रहे हैं बस वहीं खरीदें।
6. कपड़े लेने के दौरान उसे अच्छे से जांचे। कहीं उस पर दाग, छेद, सिलाई में गड़बड़ी जैसी चीजें न हों।
7. सरोजनी में दुकानदार आपको कपड़े पॉलिथिन बैग में रखकर देंगे लेकिन कई पन्नियों को एक साथ कैरी करना मुश्किल है। ऐसे में खुद के साथ एक बड़ा झोला या बैग कैरी करें।

शॉपिंग के दौरान आप अपने साथ पानी की बॉटल भी कैरी करें, ताकि प्यास लगने पर आपको बार-बार बोतल न खरीदना पड़े। वैसे सरोजनी की एक खासियत यह भी है कि यहां पर खाने-पीने की भी कई शॉप्स हैं, ऐसे में शॉपिंग करते ही आप यहीं पर पेट-पूजा भी कर सकते हैं।