साहिल के लिए इसका लुत्फ उठाए बगैर अधूरा है सर्दी का मौसम

साहिल के लिए इसका लुत्फ उठाए बगैर अधूरा है सर्दी का मौसम

मुंबई
अभिनेता साहिल फुल के लिए सर्दियों का मौसम फुटबॉल के बगैर अधूरा है। साहिल ने कहा, ‘‘फुटबॉल को खेले और इसका लुत्फ लिए बगैर मेरी सर्दियां अधूरी हैं। बचपन से मैं सर्दियों का लुत्फ खेलकर लेता रहा हूं। आजकल, ऑनलाइन गेम्स का आनंद ले रहे लोग शारीरिक रूप से खेलने के मजे को महसूस नहीं कर सकते।’’ 

अभिनेता का मानना है कि इससे एकाग्रता, दृढ़ता और आत्म-अनुशासन बढ़ता है और लोगों से मिलने-जुलने का भी यह बेहतर तरीका है। 

फुटबॉल की खूबियां बताने के दौरान साहिल ने यह भी कहा कि यह खेल ‘टीमवर्क’ को बढ़ावा देता है। अभिनेता टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ और ‘उतरन’ का हिस्सा रह चुके हैं।