स्टील इंड्रस्ट्री को मिलेगी राहत, आयात पर लगेेगा इम्पोर्ट प्राइस
मुंबई
स्टील इंड्रस्ट्ररी को राहत देने के लिए सरकार जल्द ही एक बड़ा कदम उठा सकती है। जानकारी के मुताबिक देश में आयत होने वाले सभी तरह के स्टील प्रोडक्ट पर मिनिमम इम्पोर्ट प्राइस (एम.आई.पी) लगाने का विचार हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक 6 फरवरी को इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है जिसकी अगुवाई खुद स्टील मंत्री ने की है। भारती स्टील आर्थाटी ने होट रॉड स्टील पर 615 डॉलर प्रति टन इम्पोर्ट प्राइस लगाने का प्रस्ताव दिया है। बाकी प्रोडक्ट पर 170 डॉलर प्रति टन इम्पोर्ट प्राइस लग सकता है। सरकार एक दो दिन में इस बारे में ऐलान कर सकती है।
सस्ते आयात को रोकने के लिए इंड्रस्ट्री की तरफ से लगातार इसकी मांग की जा रही है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया से बड़ी मात्रा में स्टील डंप हो रहा है और ये तकरीबन 90 लांख टन तक पहुंच चुका है। इससे पहले 2016 में भी सरकार ने मंदी झेल रही इंडस्ट्री को बचाने के लिए 173 स्टील प्रोडक्ट्स पर मिनिमम इम्पोर्ट प्राइस (एम.आई.पी) लगा दिया था। इन प्रोडक्ट्स पर उस समय 341 से 752 प्रति डॉलर टन के बीच एम.आई.पी लगाया गया था। हालांकि 2017 में इंड्रस्ट्री की हालत सुधरने पर सरकार ने इसे हटा दिया था। अब स्टील प्रोडक्ट पर एक बार फिर इम्पोर्ट प्राइस लगाने से चीन, जापान और दक्षिण कोरिया से होने वाले आयात में कमी आएगी जिसके साथ घरेलू इंड्रस्ट्री को फायदा होगा।