2 दिन बाद बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आज कितना हुआ महंगा

नई दिल्ली

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल में रही तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई थी उसके बाद लगातार कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज यानि 14 फरवरी 2019 को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामें में मामूली बढ़त दर्ज की गई जिसके बाद आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 6 पैसे बढ़कर 70.39 और डीजल की कीमत 5 पैसे बढ़कर 65.67 हो गए है। 
 एक्सपर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर की आर्थिक ग्रोथ को लेकर जारी चिंता का असर कच्चे तेल पर है। अगर दुनिया में आर्थिक ग्रोथ धीमी रहती है तो मैन्युफैक्चरिंग और अन्य गतिविधियां भी धीमी हो जाएंगी। लिहाजा कच्चे तेल की डिमांड में कमी आएगी।
 आज के रेट्स
दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.39 रुपए है वहीं 1 लीटर डीजल 65.67 रुपए प्रति लीटर पर है। कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल अब 72.50 रुपए प्रति लीटर हो गया जबकि डीजल का दाम 67.45 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में  पेट्रोल  के नए दाम 76.03 रुपए प्रति लीटर हैं, जबकि  डीजल  68.76 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में  पेट्रोल 73.06 और डीजल 69.37 रुपए प्रति लीटर है।