पी.वी.भारती बनीं कॉरपोरेशन बैंक की सीईओ
मंगलुरू
केनरा बैंक की कार्यकारी निदेशक पी.वी.भारती ने कॉरपोरेशन बैंक की प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण कर लिया है। एक बयान में यह जानकारी दी गयी है। यहां जारी बयान में कहा गया कि वह बैंक में यह पद संभालने वाली पहली महिला है। भारती 15 सितंबर 2016 से केनरा बैंक की कार्यकारी निदेशक पद पर कार्यरत थीं।
उनके पास बैंकिंग क्षेत्र में काम करने का 37 साल से अधिक का अनुभव है। उनके पास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा तमिलनाडु में विभिन्न शाखाओं में काम करने का अनुभव है। उनके पास ग्रामीण, अर्द्धशहरी, शहरी और मेट्रो शाखाओं के साथ ही प्रशासनिक कार्यालयों में भी काम करने का अनुभव है।