हमें खेलों के जमीनी स्तर पर ध्यान देने की जरूरत: बिंद्रा 

हमें खेलों के जमीनी स्तर पर ध्यान देने की जरूरत: बिंद्रा 

मुंबई
भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक धारी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने शुक्रवार को यहां कहा कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए कम उम्र में ही खिलाड़ियों की तलाश करनी होगी और उन पर निवेश करना होगा। बीजिंग ओलंपिक के इस पदकधारी ने कहा कि हमारे देश में खेल संस्कृति का होना काफी जरूरी है। अगर हम खेलों को लेकर गंभीर है तो हमें जमीनी स्तर पर ध्यान देना होगा। कल के खेल के सितारों को बनाने के लिए हमें अभी से जमीनी स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। ‘स्पोर्ट्स फोर आॅल (एसएफए)’ के छात्रवृति कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने कहा कि एसएफए से हमारी साझेदारी इसी चीज को दर्शाती है। यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं। अगर सही तरीके से उन पर प्रयास के जरिये निवेश किया जाए तो वे देश के लिए खिताब जीत सकते हैं।