वॉर्नर ने मुझे गेंद से छेड़खानी के लिए उकसाया: बैनक्रॉफ्ट
मेलबर्न
बॉल टैंपरिंग के चलते बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने बुधवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान उन्हें डेविड वॉर्नर ऐसा करने के लिए कहा था। बैनक्रॉफ्ट ने कहा कि उन्होंने ऐसा 'टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए किया।'
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च में केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बैनक्रॉफ्ट गेंद पर सैंडपेपर रगड़ते देखे गए थे। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर नौ महीने का बैन लगा दिया था। इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सकते थे। वॉर्नर और तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक साल का बैन लगाया गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एक जांच में यह सामने आया था कि वॉर्नर इस पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड थे और अब बैनक्राफ्ट ने एक इंटरव्यू में इस बारे में और खुलासा किया है।
बैनक्रॉफ्ट ने कहा, 'मैच में हम जिस परिस्थिति में उस दौरान डेव (वॉर्नर) ने मुझे गेंद के साथ यह करने को कहा। मुझे भी कुछ और समझ नहीं आया।' बैनक्रॉफ्ट का बैन इसी सप्ताहंत समाप्त हो रहा है।
उन्होंने कहा, ‘मैं टीम में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहता था।’ बैनक्रॉफ्ट ने कहा, ‘इसके लिए मैं भी जिम्मेदार हूं क्योंकि उस समय मुझे वही ठीक लगा। मैने इस गलती की भारी कीमत चुकाई। मेरे पास विकल्प था और मैने भारी गलती की।’
बैनक्रॉफ्ट ने कहा कि यदि वह वार्नर का सुझाव नहीं मानते तो उन्हें लगता कि उन्होंने टीम के हित से ऊपर अपने हित को रखा। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बिस्तर पर जाता तो मुझे लगता कि मैने सभी को नीचा दिखाया। मुझे लगता कि मैने टीम का नुकसान किया और मैच जीतने का मौका गंवाया।’