अच्छा आदमी नहीं था बाबा सिद्दीकी, दाऊद इब्राहिम से संबंध था, लॉरेंस बिश्नोई के शूटर का दावा 

अच्छा आदमी नहीं था बाबा सिद्दीकी, दाऊद इब्राहिम से संबंध था, लॉरेंस बिश्नोई के शूटर का दावा 

मथुरा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की हत्या में आरोपी शूटर ने चौंकाने वाला दावा किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शूटर योगेश उर्फ राजू ने कहा कि बाबा सिद्दीकी अच्छे इंसान नहीं थे, उनका भारत के सबसे मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध था।

योगेश का बाबा सिद्दीकी की हत्या में हाथ नहीं

आरोप है कि पुलिस गिरफ्त में आया योगेश उर्फ राजू (26) लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गिरोह से जुड़ा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने उसे पिछले महीने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में जिम के मालिक नादिर शाह की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। योगेश का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से उसका कोई संबंध नहीं है।

मुठभेड़ के बाद योगेश हुआ गिरफ्तार

बता दें कि मथुरा पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में घायल होने पर योगेश को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसके पास से 32 बोर की पिस्तौल, गोला-बारूद और एक मोटरसाइकिल जब्त किया था। मुठभेड के दौरान उसके पैर में गोली लगी थी, इलाज के लिए उसको जिला अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में उसने पत्रकारों से बात करते हुए सिद्दीकी के बारे में अपना बयान दिया था। 

बाबा सिद्दीकी के खिलाफ मकोका लगा था

अस्पताल में इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए योगेश ने यह भी बता कि बाबा सिद्दीकी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह अच्छा इंसान नहीं था। उसके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत आरोप थे। कहा जाता है कि वह 1993 के मुंबई बम धमाकों के पीछे दाऊद से जुड़ा था।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट