पेप्सी और कोका-कोला पर बड़ी कार्रवाई, दर्ज हुआ मुकदमा

पेप्सी और कोका-कोला पर बड़ी कार्रवाई, दर्ज हुआ मुकदमा

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), पेप्सी और कोका-कोला के खिलाफ अमेरिका में प्लास्टिक बोतल में पेय पदार्थ बेचने पर बड़ी कार्रवाई हुई है। लॉस एंजिल्स काउंटी ने प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ाने के मामले में दोनों कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया। बुधवार को दायर मुकदमे में लॉस एंजिलिस काउंटी ने आरोप लगाया कि ‘पेप्सिको’ और ‘कोका-कोला’ कंपनियों ने प्लास्टिक की अपनी बोतलों के पुनर्चक्रण के बारे में जनता को गुमराह किया है और इसके नकारात्मक पर्यावरणीय और स्वास्थ्य प्रभावों को कम करके दिखाया।

कोक और पेप्सी को धोखाधड़ी बंद करनी चाहिए 

बता दें कि लॉस एंजिलिस काउंटी के पर्यवेक्षक लिंडसे होर्वाथ ने कहा कि, कोक और पेप्सी को उनके उत्पादों के कारण होने वाले प्लास्टिक प्रदूषण की समस्याओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और धोखाधड़ी बंद करनी चाहिए। इसके कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है। 

पांच वर्षों से दुनिया के शीर्ष प्लास्टिक प्रदूषकों में शामिल रहीं

लॉस एंजिलिस काउंटी भ्रामक और अनुचित व्यावसायिक कार्यों में संलग्न उन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगी, जिनके कारण पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। वैश्विक पर्यावरण समूह ‘ब्रेक फ्री फ्रॉम प्लास्टिक’ के अनुसार, दोनों कंपनियां लगातार पांच वर्षों से दुनिया के शीर्ष प्लास्टिक प्रदूषकों में शामिल रही हैं। यही नहीं कोका-कोला प्रदूषण फैलाने के मामले में छह साल तक शीर्ष स्थान पर रही है।

दोनों कंपनियां साल में 57 लाख मीट्रिक टन प्लास्टिक का उत्पादन करतीं हैं

ब्रेक फ्री फ्रॉम प्लास्टिक के अनुसार दोनों कंपनियां साल भर में लगभग 57 लाख से ज्यादा मीट्रिक टन प्लास्टिक का इस्तेमाल करती हैं। इसमें पेप्सिको प्रतिवर्ष लगभग 25 लाख मीट्रिक टन प्लास्टिक का उत्पादन करती है, वहीं कोका-कोला प्रतिवर्ष लगभग 32 लाख 24 हजार मीट्रिक टन प्लास्टिक का उत्पादन करती है। 

कोका-कोला, नेस्ले और डैनोन के खिलाफ हुई थी शिकायत

पिछले साल नवंबर में यूरोपीय संघ के एक उपभोक्ता संरक्षण समूह और पर्यावरण संगठनों ने कोका-कोला, नेस्ले और डैनोन के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन पर अपनी पैकेजिंग को 100 प्रतिशत पुनर्चक्रण योग्य बताकर भ्रमित करने का आरोप लगाया गया था। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट