हरमनप्रीत कौर चोट लगने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर

हरमनप्रीत कौर चोट लगने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर

नई दिल्ली 
हरमनप्रीत कौर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगी। चोट की वजह से वो पहले टी20 मैच से बाहर हो गई हैं। मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर है। उनकी जगह पहले टी20 मैच में स्मृति मंधाना टीम की अगुवाई करेंगी। वनडे सीरीज में भारत को दक्षिण अफ्रीका को हाथों मात मिली है।  मिताली राज की अगुवाई वाली वनडे टीम दूसरे मैच में नौ विकेट की जीत को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कोई और मुकाबला नहीं जीत पाई थी।  भारत की यह पिछले 12 महीनों में पहली सीरीज थी और वह इसके लिये तैयार नहीं दिखी। उसने तीसरे और चौथे वनडे में प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया लेकिन पहले और पांचवें वनडे में बल्लेबाज नहीं चल पाये थे। हरमनप्रीत कौर ने वनडे सीरीज में 160 रन बनाए थे। पहले मैच में उनके बाहर होने से टीम की उम्मीदों को झटका लगा।  लेग स्पिनर पूनम यादव और स्पिन आलराउंडर दीप्ति शर्मा को उनके लचर प्रदर्शन के कारण पांचवें वनडे से बाहर कर दिया गया था। ये दोनों छोटे फॉर्मेट में वापसी करने की कोशिश करेंगी। अरुंधति रेड्डी और मानसी जोशी पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा होगा लेकिन मोनिका पटेल और सिमरन दिल बहादुर पर भी नजरें टिकी रहेंगी।     

दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो वनडे सीरीज में उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज लिजेल ली ने चार मैचों में 288 रन बनाए। ली के अलावा मिगनॉन डु प्रीज ने सीरीज में 166 रन ओर लौरा वॉलवार्ट ने 154 रन बनाए।  तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल और टुमी सेखुखुने दक्षिण अफ्रीका की सबसे सफल गेंदबाज रही। मारिजान कैप और नाडिन डि क्लर्क का भी उन्हें अच्छा सहयोग मिला था। मैच शाम सात बजे से शुरू होगा।