1000 ट्रैक्टर के साथ सड़क पर उतरेंगे कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीजेपी आज किसान आक्रोश ट्रैक्टर रैली निकालने जा रही है. कहने को तो ये बीजेपी का प्रदर्शन है, लेकिन इसके मुख्य कर्ता-धर्ता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हैं. वहीं कांग्रेस ने इसे नकली शक्ति प्रदर्शन बताया है. राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा दावा कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश के किसान परेशान नहीं, बल्कि ये बीजेपी की अंदरूनी गुटबाजी है, जिसमें कैलाश विजयवर्गीय को सर्वशक्तिमान दिखाने की कोशिश में शहर की जनता को परेशान किया जाएगा.
बिजली कटौती, कर्ज़माफी सहित किसानों की तमाम समस्याओं के विरोध में कमलनाथ सरकार के ख़िलाफ बीजेपी का आज इंदौर में बड़ा प्रदर्शन है. दावा है कि इसमें करीब 1 हजार ट्रैक्टरों के साथ किसान शामिल हो रहे हैं. रैली में भीड़ जुटाने के लिए सभी मंडलों को सौ-सौ ट्रैक्टर का लक्ष्य दिया गया है. जिले की 350 पंचायतों के किसान और कार्यकर्ता ट्रैक्टरों के साथ भगत सिंह प्रतिमा चौराहा राजमोहल्ला पर सुबह 11 बजे जमा होंगे. यहां से रैली शुरू होगी जो कलेक्ट्रेट तक जाएगी. इस दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा. रैली के स्वागत के लिए 200 से ज्यादा मंच बनाए गए हैं. इसमें पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 18 सीटें दिलाने वाले कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया जाएगा.
बीजेपी की इस रैली को कांग्रेस नकली शक्ति प्रदर्शन बता रही है. राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है पिछली सरकार की अव्यवस्थाओं को सुधारने का काम उनकी सरकार कर रही है. बीजेपी की सरकार ने बिजली के नकली उपकरण खरीदकर भारी भ्रष्टाचार किया. राज्य के किसान खुश हैं और बीजेपी नकली शक्ति प्रदर्शन कर रही है.
दरअसल बीजेपी में अंदरूनी गुटबाज़ी है. बहाना किसानों और बिजली-पानी का है, लेकिन हक़ीक़त कैलाश विजयवर्गीय को सर्वशक्तिमान दिखाने की है. उनके नेतृत्व में हाल ही में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. पहली बार पार्टी ने 18 लोकसभा सीटें जीतीं. इससे विजयवर्गीय का वज़न पार्टी में बढ़ चुका है. उधर विधानसभा चुनाव में हार के बाद शिवराज सिंह हाशिए पर हैं. आज के इस प्रदर्शन के ज़रिए विजयवर्गीय अपनी ताकत पार्टी में अपने कद के नेताओं को दिखाना चाहते हैं.
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमनारायण पटेल का कहना है कि प्रदेश सरकार की रुचि किसानों की कर्ज माफी में नहीं है. सीएम कमलनाथ खुद कह चुके हैं कि बैंकों से कर्ज माफी कराई जा रही हैं यानि वो खुद पैसा नहीं देना चाहते हैं. सच तो यह है कि किसानों को खाद और बिजली की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. भावांतर और संभल जैसी किसान हितैषी योजनाएं बंद होने के कगार पर हैं. राज्य का किसान कांग्रेस के धोखे का शिकार हुआ है इसलिए ट्रैक्टर रैली के माध्यम से कमलनाथ सरकार को बर्खास्त करने की मांग राज्यपाल से की जाएगी.
बहरहाल, लोकसभा चुनाव के बाद कैलाश विजयवर्गीय के पहली बार इंदौर आने पर ये शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है और इसके लिए राजमोहल्ला के खालसा स्टेडियम में ट्रैक्टर बुलाए गए हैं. इससे पहले पिछले साल भी कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की मंदसौर सभा के जवाब में ट्रैक्टर रैली निकाली थी. जिससे पूरे शहर में जाम लग गया था और इस बार भी कमोबेश यही हालात बनने वाले हैं.
bhavtarini.com@gmail.com 
